राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू को साकार करते हुए, प्योर इंडिया ट्रस्ट ने शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर में स्वरोजगार सृजन केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। यह केंद्र सिडबी स्वावलंबन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित “बनो उद्यमी” कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उनकी उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ाना है।

कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे स्वरोजगार की राह आसान हो सके। ‘बनो उद्यमी – 51 बिजनेस आइडिया’ पोस्टर प्रदर्शनी का विमोचन किया गया और पुस्तकें वितरित की गईं। यह प्रदर्शनी और पुस्तकें नए व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए मार्गदर्शक साबित होंगी। प्योर इंडिया ट्रस्ट ने अब तक देशभर में 4600 से अधिक महिला उद्यमियों को सफलतापूर्वक व्यवसाय शुरू करने में मदद की है। सवाईमाधोपुर में 100 महिला उद्यमी सफलतापूर्वक अपने व्यवसाय चला रही हैं।

Book Your Seat Now!

Fill out the form below, and we will be in touch shortly.